Advertisement
चाचा ने भतीजे को जलाकर मारने का किया प्रयास
अरवल : सदर थाना के हसनपुर बंगला निवासी जय प्रकाश सिंह, पिता रामानुज सिंह (32 वर्ष) को सगे चाचा ने केरोसिन छिड़ककर शरीर में आग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से जल गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. आग बुझाने गयी जयप्रकाश सिंह की मां ज्ञांती देवी भी मामूली रूप […]
अरवल : सदर थाना के हसनपुर बंगला निवासी जय प्रकाश सिंह, पिता रामानुज सिंह (32 वर्ष) को सगे चाचा ने केरोसिन छिड़ककर शरीर में आग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से जल गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
आग बुझाने गयी जयप्रकाश सिंह की मां ज्ञांती देवी भी मामूली रूप से जली है. इस घटना की प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार जयप्रकाश सिंह के पिता दो भाई हैं, दोनों में मौखिक बंटवारा वर्षों पूर्व हो गया था लेकिन कोर्ट से बंटवारा नहीं हुआ है. जख्मी के पिता रामानुज सिंह ने बताया कि भाई जसपाल सिंह और मेरे बीच आपसी बंटवारा हो गया है, बावजूद वह हमारे हिस्से का जमीन भी लगातार बेचते जा रहा है. जहानाबाद शहर में जब हम दोनों 1976 में जमीन ली थी, उस जमीन के अलावा गांव पर भी कुछ जमीन बेच दिया है, जिसका हम लोग विरोध किये हैं. इसे लेकर कुछ दिनों से तनाव चल रहा था. जब मेरा बेटा घर पर अकेला था, तो भाई जसपाल सिंह और उनकी पत्नी रंजू देवी शरीर पर केरोसिन डालकर आग लगाकर जान से मारने का प्रयास किया, जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष ने किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. घटना की तहकीकात हो रही है और दोषी व्यक्ति की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement