27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबंधन कराएं, तभी मिलेगा सरकारी लाभ

प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अरवल : श्रम संसाधन विभाग के द्वारा जिला मुख्यालय अवस्थित मनरेगा भवन में श्रम दिवस के अवसर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धनंजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा मजदूरों […]

प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

अरवल : श्रम संसाधन विभाग के द्वारा जिला मुख्यालय अवस्थित मनरेगा भवन में श्रम दिवस के अवसर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धनंजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.
उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा मजदूरों के लिए चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और श्रम संसाधन विभाग से इसका शत प्रतिशत लाभ दिलाने को कहा. उन्होंने कहा कि मजदूर अपना निबंधन जरूर कराएं. अगर निबंधन नहीं रहेगा तो आपको लाभ नहीं मिल सकता है. सरकार मजदूरों के दुर्घटना में मरने पर 4 लाख एवं स्वाभाविक रूप से मृत्यु होने पर एक लाख परिजनों को देती है. साथ ही निबंधित मजदूरों की बेटी की शादी में 50 हजार, गृह निर्माण के लिए 20 हजार, साइकिल खरीदारी के लिए 3500 रुपये एवं मजदूरों के औजार खरीदने के लिए 15 हजार का अनुदान सरकार दे रही है. उन्होंने कहा कि श्रम विभाग मजदूरों के बीच जाकर सभी योजनाओं की जानकारी दे. उन्होंने कहा कि अगर कोई बाल मजदूरी करवाते पकड़ा गया तो उसको जेल भेजें.
इस मौके पर सब जज अरुण कुमार एसडीजीएम माघवेंदर कुमार सिंह, मुंसीफ जज राकेश कुमार राकेश मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुधांशु कुमार ने व संचालन परवीन कुमार सुमन ने किया. इस मौके पर मजदूर ट्रेड यूनियन के नेता अजय शर्मा, वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में सभी से शपथपत्र भी भरवाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें