कलेर (अरवल ) : जब से देश एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार आयी है, तब से गरीब, दलितों, शोषितों के ऊपर अत्याचार बढ़े हैं लेकिन भाकपा-माले गरीब-गुरबों के साथ खड़ा रहेगा एवं किसी भी परिस्थिति में उनका शोषण नहीं होने देगा. ये बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने अरवल के बाथे गांव में जन अधिकार पदयात्रा के शुभारंभ के अवसर पर कहा. गौरतलब हो कि आगामी एक मई को भाकपा -माले द्वारा पटना के गांधी मैदान में जन अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया है.
भाकपा माले के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पदयात्रा का शुभारंभ बाथे गांव से किया. भाकपा माले जिला सचिव महानंद ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में लोग गांधी मैदान पहुंचेंगे एवं जुल्मी सरकार को उखाड़ फेकेंगे. राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने हरी झंडी दिखाने से पूर्व कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हो या प्रदेश की सरकार इन लोगों ने गरीबों के उत्थान के लिए कोई कार्य नहीं किया. नाबालिग बच्चियों से बलात्कार जैसी घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. इस अवसर पर सचिव कुणाल जी, मगध जोन के प्रभारी रामजतन शर्मा, जितेंद्र यादव आदि ने विचार किये.