प्रसव कराने आयी महिला की हालत गंभीर
Advertisement
एंबुलेंस के अभाव में गर्भ में ही बच्ची की गयी जान
प्रसव कराने आयी महिला की हालत गंभीर निजी वाहन से जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया घटना की जांच डीएम से कराने की मांग किंजर अरवल : उत्क्रमित एपीएचसी में एंबुलेंस के अभाव में प्रसव से कहराती महिला बाल-बाल बची. जबकि नवजात बच्ची पेट में ही दम तोड़ दिया. घटना गुरुवार की संध्या का है. किंजर […]
निजी वाहन से जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया
घटना की जांच डीएम से कराने की मांग
किंजर अरवल : उत्क्रमित एपीएचसी में एंबुलेंस के अभाव में प्रसव से कहराती महिला बाल-बाल बची. जबकि नवजात बच्ची पेट में ही दम तोड़ दिया. घटना गुरुवार की संध्या का है. किंजर बाजार निवासी प्रवीण कुमार अपनी पत्नी रेखा देवी को प्रसव के लिए किंजर अस्पताल में भर्ती कराया. रात्रि के लगभग तीन बजे अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक एवं नर्स ने गर्भवती महिला को शहर अस्पताल में ले जाने की बात कह कर रेफर किया लेकिन उस वक्त अस्पताल का एंबुलेंस उपलब्ध नहीं था. अब अस्पताल के चिकित्सक ने एंबुलेंस यथाशीघ्र भेजने की बात करपी पीएचसी प्रभारी से की तो करपी चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि एंबुलेंस अरवल सदर अस्पताल को भेज दिया गया है. एंबुलेंस चालक श्याम बाबू ने बताया कि मैं आधे घंटे में एंबुलेंस लेकर आ रहा हूं लेकिन दो घंटा बीतने के बाद भी नहीं आया.
फिर जब चालक से बात हुई तो बताया कि हमें सदर अस्पताल अरवल से रोगी लेकर बेलखरा जाना है. तब हताश होकर प्रसव से कराह रही महिला को आनन-फानन में निजी वाहन से जहानाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया. सदर अस्पताल में भर्ती होते ही महिला ने मृत बच्ची को जन्म दिया. वहां के चिकित्सकों ने बताया कि देर से अस्पताल पहुंचने के कारण शिशु गर्भ में ही दम तोड़ दिया. मां की हालत भी गंभीर बनी हुइ्र है. एंबुलेंस समय पर उपलब्ध नहीं रहने के कारण ये घटना हुई है. राजद के युवा नेता जयराम सिंह यादव ने पूरी घटना की जांच जिलाधिकारी से कराने की मांग की है. साथ ही दोषियों को कठोर कार्रवाई की मांग की है ताकि इस पूर्णावृति को इस अस्पताल में नहीं दोहराई जाय.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement