करपी (अरवल ) : प्रखंड क्षेत्र के पुराण गांव में लोहिया स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच से मुक्त करने के लिए ग्रामीणों के बीच एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला समन्वयक प्रिय पंकज कुमार ने की. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक ने कहा कि खुले में शौच करने से विभिन्न प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे. घर में शौचालय होना गर्व की बात होती है. खासकर महिलाओं का सम्मान होता है.
प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता को लेकर विभिन्न प्रकार से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों एवं जीविका सदस्यों को स्वच्छता के बारे में विभिन्न जानकारियां दी गयी. इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक झलक देव पासवान, जीविका के स्वच्छताग्राही विनोद कुमार, संतोष कुमार, विकास मित्र शांति कुमारी समेत काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया.