Advertisement
बीडीओ ने तोड़वाया अनशन
बिजली के लिए अनशन पर बैठे थे ग्रामीण अधिकारियों ने जूस पिलाकर अनशनकारियों का तोड़वाया अनशन पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे थे ग्रामीण करपी(अरवल) : बिजली के जर्जर तार पोल बदलने व अनियमित बिजली बिल को सुधार करने समेत अन्य मांगों के समर्थन में पिछले चार दिनों से प्रखंड परिसर में बैठे अनशनकारियों […]
बिजली के लिए अनशन पर बैठे थे ग्रामीण
अधिकारियों ने जूस पिलाकर अनशनकारियों का तोड़वाया अनशन
पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे थे ग्रामीण
करपी(अरवल) : बिजली के जर्जर तार पोल बदलने व अनियमित बिजली बिल को सुधार करने समेत अन्य मांगों के समर्थन में पिछले चार दिनों से प्रखंड परिसर में बैठे अनशनकारियों का अनशन बिजली सामग्री पहुंचने पर रविवार को दोपहर बाद तीन बजे समाप्त हो गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार एवं थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने अनशनकारियों को जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया. इसके पूर्व अनशन पर बैठे लोगों ने बिजली बिल जला कर बिजली विभाग का विरोध किया.
विदित हो कि बुधवार को विद्युत स्पर्शाघात से बाजार निवासी 22 वर्षीय युवक विजय कुमार की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद गुरुवार से डाॅ ज्योति प्रसाद के नेतृत्व में छोटू कुमार, संतोष कुमार, रामाशीष ठाकुर, शंकर प्रसाद गुप्ता, सुजीत कुमार, अजय कुमार, प्रमोद कुमार मिस्त्री एवं असलम मंसूरी जर्जर पोल तार समेत अन्य मांगों के समर्थन आमरण अनशन पर बैठ गये.
शनिवार को विभाग के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ एवं कनीय अभियंता समेत अन्य पदाधिकारी अनशन तोड़वाने पहुंचे. आक्रोशित सैकड़ों महिला- पुरुष ने पदाधिकारियों को करपी के विभिन गलियों में घुमाते हुए जर्जर तार को दिखाया था. इसके पश्चात पदाधिकारियों ने अनशन तोड़वाने का काफी प्रयास किया, लेकिन अनशनकारी ने अनशन तोड़ने से यह कह इनकार कर दिया कि जब तक बिजली सामग्री यहां नहीं आ जाती तब तक हमलोग अनशन नहीं तोड़ेंगे.
यहां तक कि कार्यपालक अभियंता ने लिखित आश्वासन भी दिया, लेकिन अनशनकारी नहीं मानें. रविवार को 12 बजे तक बिजली सामग्री नहीं आने पर अनशनकारी प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर करपी -इमामगंज मुख्य पथ को निःवस्त्र होकर जाम कर अनशन पर बैठ गये.
बीडीओ एवं थानाध्यक्ष के द्वारा अनशनकारियों को समझने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन जब तक बिजली सामग्री नहीं आयी तब तक अनशनकारी अनशन नहीं तोड़ेंगे. हालांकि रविवार को ग्रामीण मान गये और अनशन तोड़ िदया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement