करपी : बिजली की समस्याओं के समाधान के लिए प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में तीन दिनों से अनशन पर बैठे अनशनकारियों को समझाने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार एसडीओ रोहित कुमार कनीय अभियंता सनातन कुमार समेत अन्य पदाधिकारी अनशन स्थल पर पहुंचे. पदाधिकारियों के समझाने के बावजूद अनशनकारी अनशन समाप्त करने को तैयार नहीं हुए तो कार्यपालक अभियंता ने लिखित आश्वासन दिया कि करपी के जर्जर पोल एवं तार को दुरुस्त किया जायेगा.
साथ ही साथ एलटी एवं 11000 बिजली के तार को अलग किया जायेगा. यह सारा काम रविवार से ही शुरू किया जायेगा. बिजली की अन्य आवश्यकतानुसार सामग्री रविवार से ही करपी को उपलब्ध करा दी जायेगी तथा 11000 बिजली तार के नीचे जाली लगाने का कार्य किया जायेगा. इसके लिए उन्होंने अनशनकारियों से 20 दिनों का समय मांगा. कार्यपालक अभियंता ने लिखित आश्वासन दिया कि बिजली बिल के सुधार के लिए 16 से 18 अगस्त तक करपी प्रखंड कार्यालय में शिविर लगाया जायेगा. इस शिविर में बिजली बिल से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा. इसके साथ-साथ करपी सहदेव यादव कॉलेज से लेकर करपी टेलीफोन एक्सचेंज के पास एक एबी स्विच लगायी जायेगी, जिससे कि इसके आगे 11000 लाइन में फॉल्ट आने पर यहीं से बिजली काट कर बिजली की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाये, जिससे कि करपी को अनवरत बिजली मिलती रहे.