17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली व्यवस्था से परेशान हो अनशन पर बैठे ग्रामीण

करपी (अरवल) : बिजली विभाग के कर्मियों एवं पदाधिकारियों की मनमानी एवं जर्जर तार को बदलने समेत अन्य मांगों के समर्थन आधा दर्जन ग्रामीण गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठ गये. डाॅ ज्योति प्रसाद के नेतृत्व में आमरण अनशन पर बैठे छोटू कुमार, संतोष कुमार, रामाशीष ठाकुर, शंकर प्रसाद गुप्ता, सुजीत […]

करपी (अरवल) : बिजली विभाग के कर्मियों एवं पदाधिकारियों की मनमानी एवं जर्जर तार को बदलने समेत अन्य मांगों के समर्थन आधा दर्जन ग्रामीण गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठ गये. डाॅ ज्योति प्रसाद के नेतृत्व में आमरण अनशन पर बैठे छोटू कुमार, संतोष कुमार, रामाशीष ठाकुर, शंकर प्रसाद गुप्ता, सुजीत कुमार, अजय कुमार एवं प्रमोद कुमार मिस्त्री ने बताया कि लुंज-पुंज अवस्था में टंगे तार व पोल की ऊंचाई काफी कम होने के कारण अक्सर क्षेत्र में घटनाएं घट रही हैं.

घटना के पश्चात लोगों के आक्रोश को शांत करने के लिये बिजली विभाग पदाधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा जर्जर तार समेत पोल को ठीक करने का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन बाद में आश्वासन देने वाले पदाधिकारी कान में तेल डाल सो जाते हैं और पुनः कहीं न कहीं घटना हो जाती है. जर्जर तार की वजह से लोगों की जान तो जा ही रही है बिजली में भी व्यवधान उत्पन्न होता है. इन लोगों ने बताया कि करपी फीडर का क्षेत्र काफी बड़ा होने के कारण कहीं न कहीं फॉल्ट आने पर घंटों बिजली गुल हो जाती है, जबकि हमलोगों से शहरी क्षेत्र का बिजली बिल लिया जाता है.

अनशन पर बैठे लोगों ने बताया कि बिजली बिल में भी काफी अनियमितता बरती जाती है. शिकायत करने पर सुधार करने के बजाय केस करने की धमकी दी जाती है. विभाग के अभियंता भी बिजली से संबंधित शिकायत करने पर केस करने की धमकी देते हैं. इन लोगों ने बताया कि जब तक जर्जर तार,पोल को बदला नहीं जाता, बाजार में कभी तार नहीं टांगा जाता एवं बिजली बिल में सुधार नहीं होता, करपी फीडर को अलग नहीं किया जाता एवं अभियंता को हटाया नहीं जाता तब तक हमलोग भूख -हड़ताल पर बैठे रहेंगे. बताते चलें कि बुधवार को उच्च विद्यालय के निकट हाइ टेंशन तार टूट कर एलटी पर गिर जाने से नवनिर्मित मकान का मोटर से पटवन कर रहे 22 वर्षीय युवक विजय कुमार की मौत हो गयी थी क्योंकि मोटर में भी 11 हजार विद्युत प्रवाहित होने लगा था. कई घरों के बिजली के उपकरण जल गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें