10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस स्टैंड के शौचालय की स्थिति है जर्जर

लाखों के राजस्व के बावजूद सुविधा विहीन है कुर्था बस स्टैंड महिला यात्रियों को होती है काफी परेशानी कुर्था अरवल : भले ही कुर्था बस स्टैंड से लाखों के राजस्व की वसूली होती है, परंतु हकीकत यह है कि स्टैंड परिसर में यात्री के लिए सुविधा न के बराबर है. सुविधा के नाम पर उपलब्ध […]

लाखों के राजस्व के बावजूद सुविधा विहीन है कुर्था बस स्टैंड

महिला यात्रियों को होती है काफी परेशानी
कुर्था अरवल : भले ही कुर्था बस स्टैंड से लाखों के राजस्व की वसूली होती है, परंतु हकीकत यह है कि स्टैंड परिसर में यात्री के लिए सुविधा न के बराबर है. सुविधा के नाम पर उपलब्ध है जर्जर शौचालय जहां गंदगियों का अंबार लगा है जो दूर से बदबू देता है ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानियों का समना करना पड़ता है. महिलाओं को शौच के लिए खेत में जाना पड़ता है. अब तक उक्त मामले पर न तो अधिकारी गंभीर दिख रहे हैं और न ही जनप्रतिनिधि.
बतातें चले कि उक्त सुलभ शौचालय का निर्माण जिला पर्षद के मद से विगत वर्ष पूर्व बनवाया गया था जो मेंटनेस के अभाव में काफी जर्जर हो चुका है. शौचालय में गंदगी के साथ-साथ दरवाजे भी बिल्कुल जीर्ण-शीर्ण हो गये. ग्रामीणों द्वारा बोरे का परदा बना शौचालय का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. चापाकल भी बिल्कुल खराब हो गया है. इस बाबत शौचालय के सेवा भाव से देखरेख कर रहे पहलवानी रजक ने बताया कि उक्त जर्जर शौचालय की शिकायत हमने कई बार वरीय पदाधिकारियों से व जन प्रतिनिधियों से की. बावजूद अब तक उक्त मामले पर किसी ने गंभीरता नहीं दिखायी.
क्या कहते हैं ग्रामीण
अधिकारियों की लापरवाही के कारण उक्त बस स्टैंड परिसर बुनियादी सुविधा से महरूम हैं. स्टैंड परिसर में बना शौचालय काफी जर्जर हो चुका है.
जितेंद्र सिंघानिया
उक्त जर्जर शौचालय में गंदगी का अंबार लगा है, जिससे आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
राजकुमार
स्टैंड परिसर में शौचालय का घोर अभाव है, जिससे महिला व महिला यात्रियों को शौच जाने में काफी परेशानियां होती है उक्त समस्या पर जिले के आला अधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता है.
सावित्री देवी
क्या कहते हैं पदाधिकारी
बस स्टैंड परिसर के जर्जर शौचालय की जांच की जायेगी इसके बाद उक्त जर्जर शौचालय पुन: निर्माण के लिए कारगर कदम उठाया जायेगा.
विवेक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें