फतुहा : शहर के स्टेशन रोड में सोमवार को युवती को मनचले ने छेड़खानी कर जलील किया, जिससे आक्रोशित युवती ने उसकी जमकर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार युवती रेलवे कॉलोनी निवासी अपनी सहेली के साथ घरेलू कार्य से बाजार निकली थी. वह जैसे ही स्टेशन रोड के
नालबंधवा के पास पहुंची कि एक युवक ने फब्तियां कसते हुए छेड़खानी करने लगा, जिससे युवती ने मनचले युवक की पिटाई कर दी. घटना देख आसपास के लोग जुट गये और मनचले को मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया.
हंगामे के कारण नहीं हुआ दो वार्डों में आमसभा : खुसरूपुर. राज्य सरकार के आदेश के आलोक में सात निश्चय के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सोमवार को प्रखंड के बैकटपुर पंचायत के वार्ड सभा का आयोजन किया गया. वार्ड सभा में क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया. वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में लाभुकों के बीच से सचिव व पांच सदस्यों का चयन किया गया.
बैकटपुर पंचायत के 18 वार्ड में से नौ वार्डों का चयन सात निश्चय के लिए किया गया है. सोमवार को बैकटपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 और 15 में सचिव पद पर हंगामे के कारण आमसभा स्थगित कर दिया गया.