जयंती समारोह का आयोजन
Advertisement
श्यामा प्रसाद के बताये मार्ग पर चलें सभी
जयंती समारोह का आयोजन करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा मध्य विद्यालय में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आयोजित समारोह का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह ने दीप जला कर किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान नेता थे. उन्होंने जनसंघ […]
करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा मध्य विद्यालय में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आयोजित समारोह का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह ने दीप जला कर किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान नेता थे. उन्होंने जनसंघ की स्थापना की थी और उस वक्त जब कांग्रेस की पहली सरकार बनी, तो वे मंत्री भी रहे. लेकिन, जन भावनाओं का सम्मान करते हुए मंत्री परिषद से त्यागपत्र देकर जनसंघ की स्थापना की थी.
इसके उपरांत कश्मीर को लेकर उन्होंने निर्णायक संघर्ष छेड़ा था. उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताये पदचिह्नों पर चल कर ही देश व राज्य का कल्याण किया जा सकता है. उन्होंने पार्टी के नेताओं से श्यामा प्रसाद मुखर्जी से प्रेरणा लेकर भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहर तेलपा मध्य विद्यालय परिसर में कई फलदार पौधे लगाये गये. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचा कर ही मनुष्य का जीवन स्थायी किया जा सकता है.
सभा की अध्यक्षता भाजपा के शहर तेलपा मंडल अध्यक्ष गुड्डू शर्मा ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष अभय गुप्ता ने किया. मौके पर भाजपा अतिपिछड़ा मंच के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी, जिला महामंत्री वेंकटेश शर्मा, सरदार रणविजय सिंह, पूर्व भाजपा अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, चंदन कुमार, दीपक कुमार, मुकुल पटेल, रमेश पांडेय समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement