अरवल (ग्रामीण) : अनुमंडल पुलिस कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग की गयी. इस दौरान उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को कई प्रकार के आवश्यक निर्देश दिये गये. बैठक को संबोधित करते हुए डीएसपी ने कहा कि सभी थाना क्षेत्र की बैंक शाखा, एटीएम व पेट्रोल पंपों पर पैनी नजर रखें.
साथ ही फरार अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने व लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने व सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया. वहीं, सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में शराब पीने व अवैध रूप से शराब का निर्माण करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर इंसपेक्टर मनोज कुमार सिंह के अलावा अन्य सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.