अभियान . पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की डीएम ने खुराक पिला की शुरुआत
Advertisement
246 डोर-टू-डोर व 34 मोबाइल टीमें बनी
अभियान . पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की डीएम ने खुराक पिला की शुरुआत अरवल ग्रामीण : पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष व प्रभारी मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नंदेश्वर प्रसाद ने सदर अस्पताल अरवल में नवजात शिशु को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर की. इस मौके […]
अरवल ग्रामीण : पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष व प्रभारी मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नंदेश्वर प्रसाद ने सदर अस्पताल अरवल में नवजात शिशु को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर की. इस मौके पर डीएम ने कहा कि पोलियो एक खतरनाक बीमारी है. इसके बारे में लोगों को जानकारी रखना चाहिए. समय-समय पर शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य किया जाता है. जिले क्षेत्र में दो जुलाई से छह जुलाई के बीच स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बच्चों को दवा पिलाने का कार्य किया जायेगा. वहीं प्रभारी मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नंदेश्वर प्रसाद ने कहा कि पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान में जिले क्षेत्र के 121675 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
इसके लिए 118188 घरों के बच्चों को दवा पिलाया जायेगा. इस अभियान की सफलता के लिए डोर टू डोर टीमें 246, ट्रांजिट टीमें 34, मोबाइल टीमें सात, वन मैन टीम सात, सुपरवाइजर 87, सब डीपो 21 व डीपो पांच बनाया गया है. इन्होंने इस कार्य में लगे सभी स्वास्थ्यकर्मियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सही तरीके से दिये गये दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया. इन्होंने कहा कि इस अभियान में कार्य करने वाले कोई भी कर्मी बिना बताये अनुपस्थित पाये गये तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मो रिजवान, ललन कुमार सिंह के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
शिशु को पिलायी गयी पोलियो रोधी खुराक :करपी (अरवल). पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की विधिवत शुरुआत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 153 रामापुर से बीडीओ अखिलेश्वर कुमार द्वारा की गयी. उन्होंने नवजात शिशु को पोलियो की खुराक पिला कर अभियान का शुभारंभ किया. शून्य से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को प्रतिरक्षित करने को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कैसर हुसैन, यूनिसेफ के करुण मिश्र, सुमन कुमार तिवारी, पर्यवेक्षक, दलकर्मी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.
पल्स पोलियो अभियान की आरंभ :कलेर अरवल. कलेर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक कुमार द्वारा बच्चे को पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का आरंभ किया गया. गौरतलब हो कि कलेर प्रखंड क्षेत्र के 26000 बच्चों को यह दवा पिलायी जायेगी. इसकी सफलता के लिये 59 टीम एवं 17 सुपरवाइजर को इस कार्य में लगाया गया है. इस कार्य के लिये पांच डिपो बनाया गया है.
5200 बच्चों को पिलाया गया पोलियो की खुराक :रतनी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ द्वारिका प्रसाद ने रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद में एक नवजात को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया. प्रभारी ने बताया कि पहले दिन 5200 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए 51 घर-घर टीम 17 सुपरवाइजर सात ट्रांजिट व छह उिपो बनाया गया है. ताकि एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रह जाये. प्रभारी ने यह भी बताया कि खासकर महादलित टोला व ईंट भठ्ठे पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश पोलियो टीम को दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement