देसरी : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पूर्वी में शनिवार की दोपहर में ठनके की आवाज सुनकर एक किसान की बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. मृतक नयागांव पश्चिमी निवासी धर्मनाथ सिंह का एकलौता पुत्र 32 वर्षीय सुबोध कुमार था.
घटना तब घटी जब वह नयागांव पूर्वी स्थित चंवर में अपने खेत से सब्जी तोड़ कर घर लौट रहा था. इसी बीच रास्ते में बूंदाबांदी के साथ जोरदार आवाज के साथ ठनका गिरा. ठनके की जोरदार आवाज से युवक किसान की बाइक असंतुलित होकर एक पेड़ से जा टकरायी, जिसके कारण उसके सिर में गहरी चोट लगी और वह बेहोश हो गया. पीएमसीएम ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी.