आरा. शुक्रवार की शाम हुए सड़क हादसे में जख्मी महिला की मौत हो गयी. इलाज के दौरान आरा शहर के धनुपरा स्थित निजी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतका जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मेहन टोला दावां गांव निवासी बृजभार कुमार की 32 वर्षीय पत्नी लालसा देवी है. इधर मृतका जीजा विमलेश कुमार ने बताया कि उनके साढु बृजभार कुमार अपनी पत्नी लालसा देवी व दो पुत्री सलोनी कुमारी एवं मुटरी कुमारी के साथ अपने गांव से बाइक पर सवार होकर रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के सेमो डीहरी गांव अपने ससुराल जा रहे थे. उसी दौरान आरा मोहनिया नेशनल हाइवे पर महादेवगंज गांव के समीप मारुति कार में उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं घटना के बाद चालक कर छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता पुलिस बल के साथ वहां पहुंची और उक्त मारुति कार को जब्त कर थाने ले आयी. जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद लालसा देवी एवं उनकी पुत्री सलोनी कुमारी की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. हालांकि उन्हें पटना ना ले जाकर शहर के धनुपरा स्थित निजी अस्पताल में इलाज कर रहे थे. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया. इसके पश्चात परिजन उसके शव को वापस सदर अस्पताल ले आए और उन्होंने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतका को सिर्फ दो पुत्री सलोनी एवं मुटरी है. घटना के बाद मृतका घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद में मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है