20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bojpur News : अवैध संबंध का विरोध करने पर पति की हत्या की आरोपित पत्नी गिरफ्तार

बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की तरह भोजपुर में प्रेमी के चक्कर में पति की हत्या कराने वाली महिला को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरा. बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की तरह भोजपुर में प्रेमी के चक्कर में पति की हत्या कराने वाली महिला को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. वह बिहिया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी मनोज कुमार पासवान की पत्नी है. उसे शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया.उसके प्रेमी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. वह शाहपुर थाना क्षेत्र के सहजौली गांव निवासी अजय पासवान है. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष चंचल कुमार महथा के अनुसार हत्या के अनुसंधान और पूछताछ में यह बात सामने आयी थी कि मनोज कुमार पासवान की पत्नी और उसके ममेरे भाई अजय पासवान के बीच अवैध संबंध था. उस बात की भनक लगी, तो मनोज कुमार पासवान विरोध करने लगा. उससे उसकी पत्नी और अजय पासवान उसे रास्ते से हटाने के फिराक में लगे थे. उसी के तहत बुधवार की रात मनोज कुमार पासवान को घूमने के लिए बुलाया गया. उसके बाद गजराजगंज ओपी क्षेत्र के छोटकी सासाराम गांव के समीप मनोज कुमार पासवान की हत्या कर दी गयी. बता दें कि बिहिया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी सूबेदार पासवान का 35 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार पासवान मोबाइल पर कॉल आने के बाद बुधवार की रात घर से निकला था. गुरुवार की सुबह गजराजगंज ओपी क्षेत्र के छोटकी सासाराम गांव मठिया स्थित बांध के किनारे से बरामद किया गया था.इस संबंध में मृतक के भाई छोटेलाल पासवान के द्वारा त्याग कर शव को फेंक जाने का आरोप लगाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel