15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना-बक्सर सुपरफास्ट पैसेंजर का किराया पैसेंजर का लेने की मांग

रेलयात्री कल्याण समिति ने सौंपा ज्ञापन

कोईलवर.

रेलयात्री कल्याण समिति द्वारा कुल्हड़िया और बिहटा स्टेशन पर रेलयात्रियों की मूलभूत सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया गया और उससे संबंधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा. इस दौरान रेलयात्री कल्याण समिति ने स्टेशन के निरीक्षण में विभिन्न समस्याओं का अवलोकन किया, जहां स्टेशन पर पेयजल और शौचालय की घोर समस्या पायी गयी.

पेयजल और शौचालय में सप्लाई के लिए लगायी गयी बोरिंग बंद पड़ी हुई थी. प्लेटफाॅर्म नंबर 01 और 02 पर एक-एक चापाकल बंद पड़ा हुआ पाया. वहीं, पैसेंजर गाड़ियों के समयानुसार परिचालन की बात भी उठाई गयी. इसके साथ ही पटना-भभुआ इंटरसिटी की कुल्हड़िया स्टेशन पर ठहराव की मांग भी की गयी. पटना-बक्सर सुपरफास्ट पैसेंजर का किराया एक्सप्रेस के बदले पैसेंजर का किराया करने की मांग की गयी. साथ ही मांगपत्र में बताया गया कि कुल्हड़िया स्टेशन के उत्तरी दिशा में मालढुलाई के लिए यार्ड बना दिया गया है, लेकिन उधर से आने जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है. इसलिए एक फुटओवरब्रिज निर्माण करने की मांग की गयी. इनमे सबसे प्रमुख कुल्हड़िया स्टेशन के दोनों प्लेटफाॅर्मों की लंबाई में बढ़ोतरी करने की मांग की गयी. क्योंकि गाड़ियों का डिब्बा प्लेटफार्म से बाहर हो जाता है. निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि ये निरीक्षण कार्यक्रम दानापुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों और विभिन्न गाड़ियों में सात दिन चलेगा, जिसका समापन 14 दिसंबर को होगा. निरीक्षण के दौरान रेलयात्रियों की मुलभूत समस्याओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जायेगा. निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान बिजेंद्र यादव, ओपी सिंह, मनोज शर्मा, रामप्रवेश पाण्डेय,रवि कुमार सिंह, सुभाष जी सनातनी, मनीष सिंह और पहलवान जी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel