उदवंंतनगर.
प्रखंड क्षेत्र के कसाप गांव के वार्ड नं 4 में स्थित मध्य विद्यालय का प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में स्कूल खुला पाया गया तथा सभी शिक्षक स्कूल में मौजूद पाये गये. वहीं एमडीएम का भोजन गुणवत्ताहीन और दुर्गंध युक्त पाया गया.बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर विद्यालय का निरीक्षण किया गया. एमडीएम का एजेंसी द्वारा सप्लाई किया गया भोजन बिल्कुल हाइजेनिक नहीं था. चावल की क्वालिटी बिल्कुल अच्छी नहीं थी. खाना से दुर्गंध आ रहा था. बच्चों के खाने लायक बिल्कुल नहीं था. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से की जायेगी. बीडीओ ने विद्यालय के शिक्षकों से कहा कि आपका भी दायित्व बनता है कि बच्चों की स्वास्थ्य कैसे ठीक रहेगा. आप लोग नियमित एमडीएम के भोजन की जांच करें. किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर शिकायत दर्ज कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

