15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहिया के शिक्षक को ललित कला के लिए राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

बिहिया नगर स्थित कस्तूरबा प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक हैं पिंटू प्रसाद

बिहिया.

बिहिया नगर स्थित कस्तूरबा प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक पिंटू प्रसाद को ललित कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कला कौशल के लिए मंगलवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

पिंटू प्रसाद को यह सम्मान प्राप्त होने पर शिक्षकों में भारी खुशी देखी जा रही है और लोगों में बधाईयां देने का तांता लगा हुआ है. मूल रूप से बक्सर जिला के बड़की नैनीजोर के रहनेवाले पिंटू प्रसाद बिहिया नगर स्थित कस्तूरबा उच्च विद्यालय में जुलाई 2016 से ललित कला के शिक्षक पद पर योगदान किये हैं तथा योगदान के बाद से ही इन्होंने राज्य से लेकर अन्य जगहों पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. पारंपरिक टेराकोटा हस्तशिल्प के ये कुशल कारीगर हैं तथा इन्होंने 120 से अधिक युवा शिल्पकारों को प्रशिक्षित किया है. उन्हें टेराकोटा के लिए 2018 में राष्ट्रीय योग्यता प्रमाण पत्र, 2015 में राज्य पुरस्कार और 2009 में ए1 फेस नई दिल्ली से पुरस्कार प्राप्त हो चुका है. शिक्षक पिंटू प्रसाद की इस सफलता पर बधाई देने वालों में शिक्षक राजीव रंजन रजक, सुदामा गोंड़, रामकुमार सिंह, पवन मिश्रा, उतम जायसवाल समेत अनेक शिक्षकों का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel