संदेश. तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से नाराज ग्रामीणों ने बागा पुल के समीप नासरीगंज-सकडडी सड़क जाम कर विभाग के प्रति विरोध प्रकट कर प्रदर्शन किया. जाम के कारण नासरीगंज-सकडडी सड़क पर लगभग दो घंटों तक ट्रकों के आवागमन बाधित होने से जाम लग गया. जाम की सूचना पर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता द्वारा कुछ देर में विद्युत प्रवाह कराये जाने की आश्वासन देकर जाम को हटवाकर आवागमन को शुरू कराया गया. विद्युत प्रवाह होने के बाद ही सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ इसके बाद सड़क से जाम को समाप्त किया. विगत गुरुवार के दिन आई आंधी पानी के कारण कई गांवों में बिजली का पोल एवं तार क्षतिग्रस्त हो गया था. जिससे संदेश प्रखंड सहित अगिआंव प्रखंड के दर्जनों गांवों का बिजली आपूर्ति बाधित हो गया था, जिसके बाद शुक्रवार को शाम तक लगभग सभी जगहों पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दिया गया. लेकिन अजिमाबाद पावर सब स्टेशन अंतर्गत प्रखंड के बागा, भीमपुरा सहित अगिआंव प्रखंड के मेहंदौरा, ब्रह्मपुर सहित कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गया था. गेहूं काटने के विवाद में महिला को पीटा चांदी थाना क्षेत्र के रामदिहल टोला गांव में शनिवार की शाम घटी घटना आरा. जिले के चांदी थाना क्षेत्र के रामदिहल टोला गांव में शनिवार की शाम गेहूं काटने के विवाद में एक महिला की जमकर पिटाई कर दी गयी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी महिला चांदी थाना क्षेत्र के रामदिहल टोला गांव निवासी रामरतन यादव की 55 वर्षीया पत्नी सियामुनी देवी है. इधर, सियामुनी देवी ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में गेहूं बोया था, जिसे शनिवार की शाम उनके भैंसुर व भतीजे काटा जा रहा था. जब उन्होंने उन लोगों को अपने खेत से गेहूं काटने के लिए मना किया, तो उनके द्वारा उनकी जमकर पिटाई कर दी गयी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं दूसरी तरफ जख्मी महिला सियामुनी देवी ने अपने भैंसुर व भतीजे पर जबरन अपने खेत से गेहूं काटने का विरोध करने पर खुद को मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है