14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बड़हरा थाना पुलिस ने सेमरिया बाजार के पास की कार्रवाई

बड़हरा.

स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के आरा-एकौना मुख्य सड़क के सेमरिया बाजार से गश्ती के दौरान मंगलवार की देर शाम को चोरी की बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया. बड़हरा थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि पुलिस बल के साथ गश्ती के लिए निकले थे. तभी सूचना मिली की चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति सेमरिया बाजार की तरफ से जा रहा है.

सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते पुलिस बल के साथ सेमरिया बाजार के समीप मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग लगा दिया गया. वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार को रुकने का इशारा किया गया. बाइक सवार पुलिस को देख कर तेजी से बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. बाइक सवार से कागज की मांग की गयी. वह कोई कागज पेश नहीं किया. बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार बाइक सवार रामसागर गांव निवासी शहाबुद्दीन का पुत्र सद्दाम हुसैन है. गिरफ्तार करने बाद पुलिस ने चोर से पूछताछ की, जिसमें चोरी की बात को स्वीकारा. पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाने में रख दिया. जबकि आराेपित को जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel