12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों को दी गयी साइबर क्राइम से सतर्क रहने की सलाह

एमएम महिला कॉलेज, आरा में पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

आरा.

सोमवार को एमएम महिला कॉलेज, आरा में एनएसएस यूनिट 1 एवं यूनिट 2 की ओर से साइबर सुरक्षा के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) नरेंद्र प्रताप पालित ने की. उन्होंने छात्रों को साइबर क्राइम से सतर्क रहने की सलाह दी और बताया कि कोई भी अनजान ऐप लिंक को जाने बिना क्लिक न करें, ओटीपी न बताएं, बैंक अकाउंट का डिटेल शेयर ना करें, ठगी से सतर्क रहें और इसके लिए एनएसएस वॉलिंटियर्स अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें.

इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राजीव कुमार ने बताया कि पहला साइबर क्राइम 1999 में हुआ था. सुरक्षा की दृष्टि से साइबर सुरक्षा नंबर 1930 टोल फ्री नंबर है. समय आने जिसका इस्तेमाल आप कर सकती हैं. साइबर क्राइम में पकड़े जाने पर सजा के प्रावधान को भी उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया. एनएसएस यूनिट एक की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ स्मृति ने कहा कि बॉब थॉमस “साइबर सुरक्षा के जनक ” माने जाते हैं. उन्होंने 1971 में पहला वायरस, क्रीपर, बनाया था, जिसने इंटरनेट पर सुरक्षा की आवश्यकता को दर्शाया था.उनके सहयोगी, रे टॉमलिंसन ने इसके जवाब में पहला एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर, रीपर, विकसित किया, जिसने साइबर खतरों और उनसे बचाव की प्रक्रिया को चिह्नित किया. कार्यक्रम पदाधिकारी यूनिट 2 की डॉ. सुधा निकेतन रंजनी ने साइबर क्राइम से सावधान रहने की बात करते हुए अपने निजी अनुभव को साझा किया. पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया शाजमा ने, द्वितीय स्थान पर रहीं मुस्कान और तृतीय स्थान मिला ऋचा को. पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं में मुस्कान कुमारी, अदिति कुमारी, अनुपम प्रभा, नूतन प्रभा, प्रियांशी कुमारी, खुशी कुमारी, अक्शा, हिमांशी गोल्डी, प्रगति आदि एनएसएस वॉलिंटियर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. निर्णायक मंडल की भूमिका में समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष अनामिका कुमारी एवं जंतु विज्ञान की सहायक प्राध्यापक राजबाला रही.मंच का संचालन एनएसएस वॉलिंटियर्स कौशिकी ने किया. एमएम महिला कॉलेज की एनएसएस ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अधिकतम युवा मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से युवा मतदाता हस्ताक्षर अभियान का आयोजन भी आज ही करवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel