आरा. शहर अवैध हथियार लेकर घूमने और दबंगई दिखाने के शौक में दो नाबालिगों को काफी महंगा पड़ गया. नवादा थाने की पुलिस द्वारा दोनों को शुक्रवार की शाम करमन टोला इलाके से गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से एक-एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन और एक मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार नाबालिगों में एक रोहतास और दूसरा नवादा जिले का रहनेवाला है. दोनों फिलहाल आरा शहर के विभिन्न इलाकों में किराये के घर में रहते हैं. पुलिस की पूछताछ में दोनों के द्वारा शौक के कारण अपने एक दोस्त से उधार में पिस्टल लेकर घूमने की बात स्वीकार की गयी है. इस मामले को लेकर दारोगा चंदेश्वर कुमार के बयान पर तीन दोस्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि दो लड़के किसी घटना को अंजाम देने के लिए करमन टोला स्थित डीपीएस स्कूल की गली में जा रहे हैं. उस आधार पर दारोगा चंदेश्वर कुमार के नेतृत्व में पुलिस तत्काल सदर अस्पताल के पीछे वाले रास्ते से करमन टोला वाली गली में पहुंची. तब दोनों लड़के पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगे. हालांकि दारोगा दीपक कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची गश्ती टीम की मदद से दोनों को पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन और एक मोबाइल बरामद किया गया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि करमन टोला निवासी एक दोस्त से हथियार लेकर इधर उधर घूमते रहते हैं. उसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अब दोनों को हथियार देने वाले की तलाश में जुटी है. उसे लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है