आरा.
टाउन थाना क्षेत्र के गोपाली चौक डाबर गली मोड़ के बगल स्थित मार्केट स्थित कारीगरी दुकान में चोरी का उद्वेदन पुलिस ने कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने पूर्व कारीगर व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार आरोपितों में नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ वार्ड नंबर-43 मुहल्ला निवासी जयप्रकाश गुप्ता का पुत्र शंकर कुमार, संतोष चौधरी का पुत्र अंकित कुमार एवं दीनानाथ पांडेय का पुत्र अमित कुमार है. गिरफ्तार अनाइठ निवासी शंकर कुमार पूर्व में कारीगर था. एक मास पूर्व उसे मालिक द्वारा हटा दिया गया था. सीसीटीवी में भी उसका चेहरा आया था. बता दें कि 8 जनवरी की रात करीब सवा 11 बजे का नगर थाना के गोपाली चौक डाबर गली मोड़ के बगल स्थित मार्केट में कारीगरी दुकान में चोरी की घटना हुई. इस संबंध में कारीगरी दुकान के मालिक धरहरा कुम्हार गली निवासी स्व. पुरन प्रसाद के पुत्र मुन्ना कुमार द्वारा नगर थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा था कि मेरा कारीगर रात 9 बजे दुकान बंद करके चले गये उसी रात को लगभग सवा 11 बजे मार्केट का गेट और दुकान का शटर खोलकर दुकान चोर प्रवेश कर गये. वहां लगे पर्दे से अपना मुंह ढंककर व कैमरे का तार काट के सारा सामान (सोने का हॉलमार्क) बन रहा था,जिसका वजन 80 ग्राम हॉलमार्क था. वह चोरी कर नौ जनवरी की सुबह कारीगरी दुकान के दो कर्मचारी कुंदन कुमार और शेख मैदुल इस्लाम दुकान खोले, तो सारा सामान गायब पाया गया. आवेदन में उन्होंने एक माह पहले हटाये गये कारीगर शंकर कुमार पर शक जाहिर किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

