बड़हरा.
प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरैंया बाजार में शनीवार की देर शाम में छापेमारी कर 829.5 ग्राम गांजा बरामद किया. गांजा तस्करी में शामिल तीन दुकानदारों को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आरोपित सरैंया निवासी हैं, जिसमें संतोष कुमार पासवान की दुकान से 416 ग्राम, सुदेश्वर साह की दुकान से 326 ग्राम, दिनेश महतो की दुकान से 87.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि सरैंया बाजार में गांजा बेचने की गुप्त सूचना प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष इशानी सिन्हा को मिली. सूचना मिलते ही उन्होनंे किसी को भनक न लगे चिह्नित दुकान पर पुलिस बल के साथ छापेमारी कर दी. तीनों दुकानों से गांजा की बरामदगी हुई. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर सभी आरोपितों को जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

