आरा.
पूर्व मध्य रेलवे के बिहिया स्टेशन के एक नंबर प्लेटफ़ॉर्म पर खड़ी 63234 मेमो ट्रेन से शराब की खेप पुलिस ने बरामद की है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है. रेल थाना पुलिस ने शराब को बरामद किया है और अज्ञात लोगों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. रेल थाना पुलिस के अनुसार शनिवार को पुलिस ने अपने गुप्त सूचना के आधार पर उत्तरप्रदेश से आने वाली सवारी गाड़ी से करीब 30 लीटर शराब बरामद की. पुलिस को देख शराब के कारोबारी ट्रेन से हो फरार हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

