चरपोखरी. थाना क्षेत्र के नगरांव-कसमरिया पथ पर दोबेया टोला के समीप रविवार देर शाम हुए सड़क हादसे में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों भाई बाइक से पीरो बाजार से घर लौट रहे थे, तभी अचानक उनकी बाइक दोबेया टोला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घायलों की पहचान ठकुरी गांव निवासी सुरेश पाठक के पुत्र बिमलेश पाठक उर्फ मुटुर (42) और मंगल पाठक (36) के रूप में हुई है. हादसे का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है क्योंकि किसी ने घटना को होते हुए नहीं देखा. ग्रामीणों ने तत्काल दोनों घायलों को सीएचसी चरपोखरी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार, मंगल पाठक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

