ePaper

आरा नगर निगम कोईलवर में फेंक रहा कचरा

18 Jan, 2026 6:18 pm
विज्ञापन
आरा नगर निगम कोईलवर में फेंक रहा कचरा

कायमनगर-आरा हाइवे के किनारे कचरा डंप करने से बढ़ा प्रदूषण

विज्ञापन

कोईलवर.

आरा नगर निगम कोईलवर प्रखंड में सड़क किनारे कचरा फेंक रहा है. इस वजह से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे एक ओर जहां दुर्गंध से वातावरण दूषित हो रहा है. वहीं, इससे आम जन को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे लोगों में काफी रोष है.

कायमनगर-आरा मुख्य सड़क पर फैल रहा कचरा

कोईलवर प्रखंड की कायमनगर पंचायत के पटना-बक्सर फोरलेन से आरा शहर और जीरो माइल को जोड़ने वाले बाइपास सड़क के किनारे फेंके जा रहे कचरे से पटना-बक्सर फोरलेन के कायमनगर फ्लाईओवर के दोनों छोर पर कचरे का विशाल ढेर लग गया है. वहीं ,कचरे के ढेर में आग लगा देने से पूरे इलाके में बदबू और प्रदूषण फैल गया है, जिससे स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इस वजह से नेशनल हाइवे से गुजरने वाले यात्रियों को भी दुर्गंध और धुएं के कारण सफर करना मुश्किल हो गया है. कचरे के ढेर से उठने वाली बदबू और जानलेवा धुआं आसपास के मंदिरों, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज और रिसॉर्ट तक फैल चुकी है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि धुआं और जहरीली गैस लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहा है. कई लोगों की आंखों में जलन और सांस संबंधी समस्याएं बढ़ गयी हैं. साथ ही धुआं से सड़क पर बाइक सवारों को बाइक चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय नागरिकों और राहगीरों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मुख्य सड़क के किनारे इस तरह कचरा फेंकना बेहद गैर-जिम्मेदाराना कदम है. इस मार्ग से रोज हजारों वाहन गुजरते हैं, जिससे यात्रियों को प्रदूषण का सीधा सामना करना पड़ रहा है. नगर निगम को तत्काल इस समस्या का समाधान करना चाहिए, अन्यथा जन आंदोलन किया जायेगा. स्थानीय लोगों ने भी नगर निगम से जल्द कचरा उठाव और वैकल्पिक डंपिंग व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि प्रदूषण से राहत मिल सके और लोगों का स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके.

गैर जिम्मेदार बने जवाबदेह

इस संबंध में आरा नगर निगम के नगर आयुक्त से इस संबंध में बाइट लेने की कोशिश की गयी, तो उन्होंने ऑन कैमरा कुछ भी कहने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि आप मेयर से बात करें. हम बाइट नहीं देंगे. इधर आरा नगर निगम का कचरा कोईलवर प्रखंड के कायमनगर इलाके में फेंके जाने पर स्थानीय कायमनगर पंचायत की मुखिया पिंकी देवी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने बताया कि आरा नगर निगम से कचरा फेंकने आने वालों को कई बार मना किया गया,बावजूद इसके वे नहीं मानते हैं और कचरा फेंक कर भाग जाते हैं. इस वजह से हमारे पंचायत के लोगों को समस्या हो रही है. साथ ही आसपास के मंदिर, दरगाह समेत मैरेज हॉल और कॉलेज जाने वाले लोगों को समस्या होती है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरा नगर निगम के आयुक्त और मेयर से मिलकर लिखित शिकायत करूंगा. बहरहाल आरा नगर निगम ने भले ही इस मामले पर चुप्पी साध ली है हो, लेकिन यदि समय रहते कचरा डंपिंग की इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो हालात और भी भयावह हो सकते हैं. मुख्य सड़क पर फैला कचरा न केवल यातायात और पर्यावरण के लिए खतरा बना हुआ है, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य पर भी सीधा असर डाल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
DEVENDRA DUBEY

लेखक के बारे में

By DEVENDRA DUBEY

DEVENDRA DUBEY is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें