युवा वर्ग नशा का त्याग करे : भाई दिनेश
25 Jan, 2026 7:12 pm
विज्ञापन

सनेया में बसंत पंचमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद व क्विज का आयोजन किया गया
विज्ञापन
जगदीशपुर.
श्री-श्री सरस्वती पूजा समिति युवा क्लब ग्राम सनेया के द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद एवं क्विज का आयोजन किया गया. उद्घाटन जगदीशपुर के पूर्व विधायक भाई दिनेश ने किया. पूर्व विधायक भाई दिनेश के द्वारा कप एवं मेडल देकर सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. कमेटी के सदस्यों द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं माला से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा कि माता सरस्वती की पूजा की सार्थकता तभी साबित होगी, जब युवा वर्ग नशा का त्याग करे. आज जिस तरीके से बच्चों के अंदर सभ्यता, संस्कृति एवं संस्कार का अभाव दिख रहा है वैसी परिस्थिति में सनेया के बच्चों के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता, क्वीज प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर युवा वर्ग का पथ प्रदर्शित करने का काम किया है. शिक्षक नेता पंकज कुमार सिंह मंटू ने कहा कि पूजा सामाजिक समरसता का प्रतीक है. आपसी भाईचारे के साथ इसे मनाते हुए अश्लीलता पर कड़ा प्रहार करने की जरूरत है. ऐसे आयोजन के वक्त जातीगत एवं फुहड़ गीतों से परहेज करना चाहिए. संचालन सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र कुमार यादव ने किया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक भाई दिनेश, जिला पार्षद इमामुद्दीन वारसी, मुखिया टुना चौबे, शिक्षक नेता पंकज कुमार सिंह मंटु, पूर्व जिला पार्षद सुरेश पहलवान, सरपंच संजय यादव, राजद नेता अजय कुमार सिंह, शिक्षक चन्द्रदेव कुमार सिंह, कृष्णा जी, रामायण सिंह, किरण यादव, गुड्डू कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, अमन कुमार, मंटू यादव, पप्पू कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




