अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंदा, एक की मौत
25 Jan, 2026 8:57 pm
विज्ञापन

इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दमकृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के समीप रविवार की शाम हुई घटना
विज्ञापन
आरा.
कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के समीप रविवार की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंद दिया. हादसे में एक की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जबकि बाइक पर बैठा मृतक का दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज काली मंदिर निवासी कृष्णचंद्र यादव का 31 वर्षीय पुत्र रणविजय बहादुर यादव उर्फ चंदन कुमार है. वह बामपाली स्थित निजी स्कूल का गाड़ी चलाता था. जबकि जख्मी उसका दोस्त उसी मुहल्ले के निवासी राम ईश्वर यादव का 34 वर्षीय पुत्र वीर बहादुर यादव है. इधर, मृतक के भाई राहुल कुमार ने बताया कि उसका भाई रण विजय बहादुर यादव उर्फ चंदन कुमार अपने दोस्त वीर बहादुर यादव के साथ बाइक द्वारा घूमने के लिए महुली घाट गया था. जब दोनों वापस बाइक से घर लौट रहे थे. उसी दौरान कल्याणपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद डायल 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां रण विजय बहादुर यादव उर्फ चंदन कुमार को मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने चार बहन व दो भाई में पांचवें स्थान पर था. उसके परिवार में मां कुसुम देवी व चार बहन डोली, ज्योति, बेबी, चांदनी एवं एक भाई राहुल कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. उसकी मां कुसुम देवी हम परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. …………..देशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार, बाइक जब्तआरा। टाउन थाना पुलिस द्वारा देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी टाउन थाना क्षेत्र इलाके से की. तलाशी के दौरान उसके पास से 8 लीटर देशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने उसके पास रहे बाइक को भी जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव निवासी धनोज चौधरी का पुत्र लव कुमार है. बताया जाता है कि टाउन थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी की एक व्यक्ति देशी शराब लेकर जा रहा है. सूचना के सत्यापन उपरांत पुलिस वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके पश्चात टाउन थाना पुलिस ने उसके खिलाफ बिहार मधनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




