जगदीशपुर. नयाटोला स्थित राजद कार्यालय में महागठबंधन की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखंड सचिव कमलेश यादव ने की, जबकि संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष भोला खान ने किया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक रामबिशुन सिंह लोहिया, पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह, पूर्व विधायक भाई दिनेश सहित महागठबंधन के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक में जगदीशपुर सीट से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी किशोर कुणाल की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा हुई. वक्ताओं ने इसे महागठबंधन के लिए निर्णायक चुनाव बताया और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने को प्राथमिक लक्ष्य बताया. विधायक रामबिशुन सिंह लोहिया ने कहा कि यह चुनाव रावण और राम की लड़ाई जैसा है. हम सब राम की भूमिका में हैं. किसी भी भटकाव से बचते हुए हमें एकजुट रहना है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने पर हर घर को रोजगार मिलेगा. पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह ने किशोर कुणाल को युवा व जनसमर्पित प्रत्याशी बताया और कहा कि उनकी जीत से विधानसभा में जनता की आवाज बुलंद होगी. पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा कि हमारा एकमात्र लक्ष्य तेजस्वी को मुख्यमंत्री और जगदीशपुर से किशोर कुणाल को विजयी बनाना है. ” बैठक में राजद, भाकपा माले, कांग्रेस व अन्य सहयोगी दलों के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

