आरा.
ख्वासपुर थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार मुख्य अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपकाया. पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के धनीदास के टोला निवासी रामबदन यादव के पुत्र राहुल कुमार के घर इश्तेहार चिपकाया गया. बावजूद इसके अभियुक्त द्वारा सरेंडर नहीं किया जाता है, तो पुलिस द्वारा उसके घर की कुर्की भी की जायेगी. बता दें कि चार दिसंबर वर्ष 2024 में ख्वासपुर थाना क्षेत्र के धनीदास के टोला निवासी रामबदन यादव के पुत्र राहुल कुमार के द्वारा गांव के अंगद नामक लड़के को मार रहा था. तब रोहित कुमार द्वारा उसे रोका जा रहा गया था, जिसे लेकर राहुल कुमार अंगद को छोड़ उसे मारकर जख्मी कर दिया था. इसके बाद जख्मी रोहित कुमार ने मारपीट कर जख्मी करने को लेकर राहुल कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उसी समय वह फरार चल रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

