आरा/तरारी.
अमेरिका के शिकागों यूनिवर्सिटी के मूर्ति विशेषज्ञ प्रोफेसर रौब लिनरौथ के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम ने मंगलवार को तरारी प्रखंड के देव वरुणार्क के प्राचीन स्थलों का अवलोकन किया. टीम ने खुदाई में मिली मूर्तियों की बारीकी से अध्ययन किया. प्रभात खबर ने देव की खुदाई और वहां मिली प्राचीन मूर्तियों पर कई बार खबर प्रकाशित किया था. इसके बाद अमेरिकी विशेषज्ञों की टीम यहां पहुंची. टीम में प्रोफेसर रोब लिनरौथ के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय की पीएचडी एस्कॉलर सुष्मिता नंदनी व पटना विश्वविद्यालय के पीएचडी एस्काॅलर प्रिंस कुमार भी थीं. प्रोफेसर रौब लिनरौथ प्राचीन मूर्तियों पर अनुसंधान करते हैं. इसी क्रम में वह पूर्व मध्यकालीन आरा जिला के तरारी प्रखंड के देव पहुंचे. देव मुखिया प्रतिनिधी अनिल कुमार के सहयोग से उन्होंने देव निवास स्थित प्रतिमाओं समेत कई पुरास्थलों और देवी-देवताओं की मूर्तियों का अवलोकन किया. टीम सोमवार शाम को यहां पहुंची और करीब 12 घंटे तक अध्ययन की. प्रोफेसर रौब के आगमन से गांव के लोगों अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है