आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के श्रीटोला मुहल्ले में लड़की भगाने के विवाद में चाचा-भतीजा समेत तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी गयी, जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में टाउन थाना क्षेत्र के श्रीटोला मुहल्ला निवासी 30 वर्षीय चंदन कुमार, 17 वर्षीय उसका भतीजा साहिल कुमार एवं 30 वर्षीया बहन अंजू देवी शामिल है. इधर, चंदन कुमार ने बताया कि उसका भाई नीरज पासवान उर्फ जग्गू अपनी साली को लेकर एक माह पहले भाग गया था और उसका एक भाई सुशील भी एक लड़की को लेकर भाग गया था. इसके बाद नीरज पासवान उर्फ जग्गू साली को लाकर घर पर रखा था. जब उसने इसका विरोध किया, तो दोनों भाइयों ने मिलकर उसकी, उसके भतीजे के बहन की जमकर पिटाई कर दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

