आरा.
खवासपुर थाना क्षेत्र के हजारी के टोला गांव में बुधवार की सुबह भागड़ में डूबने से खेत जोतने गये अधेड़ की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक खवासपुर थाना क्षेत्र के हजारी के टोला गांव निवासी स्व.कपिलदेव यादव के 47 वर्षीय पुत्र राजाराम यादव हैं, जो एक किसान थे. इधर, मृतक के भतीजे पप्पू कुमार ने बताया कि वह बुधवार की सुबह करीब 11 बजे घर से खेत जोतने के लिए निकले थे. खेत जाने के लिए वे भागड़ पार कर रहे थे. इस दौरान वह भागड़ में डूब गये. आसपास के खेत में काम कर रहे किसानों ने उन्हें डूबता देख इसकी सूचना परिजन को दी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से उनके शव को पानी से बाहर निकला. इसके पश्चात परिजन ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी सरस्वती देवी, तीन पुत्र राममूरत यादव, शिवमूरत यादव, संजय यादव व दो पुत्री सविता देवी एवं ममता देवी हैं. घटना के बाद मृतक की पत्नी सरस्वती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

