आरा.
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपुर गांव में रविवार की सुबह दो ऑटो की सीधा भिड़ंत हो गयी. हादसे में ऑटो पर सवार एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जबकि पांच लोग मामूली रूप से जख्मी हो गये. जख्मी महिला को इलाज के लिए जगदीशपुर से आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के संगम टोला गांव निवासी नंदू सिंह की 52 वर्षीया पत्नी आशा देवी एवं पांच अन्य लोग शामिल हैं. इधर, जख्मी महिला के परिजन ने बताया कि रविवार की सुबह ऑटो से दवा लेने के लिए जगदीशपुर नयका टोला आयी थी. जब वह ऑटो से वापस घर लौट रही थी. उसी दौरान बौलीपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे ऑटो से सीधी भिड़ंत हो गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जबकि पांच अन्य लोग मामूली रूप से जख्मी हो गये. परिजन द्वारा आशा देवी को इलाज के लिए जगदीशपुर से सदर अस्पताल लाया गया. हादसे में महिला का दाहिना पैर फ्रैक्चर कर गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

