जगदीशपुर.
थाना क्षेत्र के बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे-102 बौलीपुर मोड़ के पास सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार जगदीशपुर प्रखंड के चकवा चौक मुहल्ला निवासी टुन्नू खान रोज की तरह अपनी दुकान बौलीपुर जा रहे थे, तभी बौलीपुर मोड़ के पास स्कॉर्पियो गाड़ी की चपेट में आने से टुन्नू खान गंभीर रूप से घायल हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

