आरा.
आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरांव मोड़ के समीप सोमवार की देर रात ट्रक और हाइवे की सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि हाइवा चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ट्रक एवं हाइवा का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना को लेकर आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के सोहरी गांव निवासी ललन यादव का 30 वर्षीय पुत्र विनय यादव है. जबकि जख्मी हाइवा चालक उत्तरप्रदेश के फैजाबाद जिले के फैजाबाद थाना क्षेत्र के बहादुरगंज गांव निवासी रामसागर उपाध्याय के 50 वर्षीय पुत्र संजय उपाध्याय है. बताया जाता है कि चालक विनय यादव एकवारी गांव से ट्रक पर चावल का बोरा लोड कर रोहतास जिले के नोखा राइस मिल जा रहा था. उसी दौरान पीरो की तरफ से आ रही हाइवा से जबरदस्त टक्कर हो गयी. घटना में ट्रक चालक विनय यादव की ट्रक में दबकर मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि हाइवा चालक संजय उपाध्याय गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक में दबे ड्राइवर को निकाला. पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. वहीं जख्मी हाइवा चालक का भी सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मृत ट्रक चालक के परिवार में माता आशा देवी, पत्नी रितु देवी व दो पुत्री नंदनी, चांदनी एवं एक पुत्र इशांत कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां आशा देवी पत्नी रितु देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

