शाहपुर.
जिला प्रशासन के आदेश पर शाहपुर नगर पंचायत में रविवार को तीसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान बनाही रोड में थाना मोड़ से लेकर शिव मंदिर तक सड़क की पूरब तरफ, जबकि शिव मंदिर से रेफरल अस्पताल के सामने तक सड़क की दूसरी तरफ अतिक्रमण साफ किया गया. इस दौरान प्रशासन ने बुलडोजर से सड़क के किनारे दुकानों एवं घरों के सामने लगाये गये टिन के सेड, स्टाल, बोर्ड, सीढ़ी, दीवाल, घर के आगे की भरा हुआ मिट्टी आदि को तोड़कर हटाया. वहीं कई जगहों पर प्रशासन के अधिकारियों से लोगों की जगह-जगह थोड़ी-बहुत तकरार भी होती रही. इस दौरान वार्ड पार्षद 11 के घर के आगे मिट्टी हटाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा हंगामा किया गया, तब जाकर नप प्रशासन द्वारा मिट्टी हटाने की बात कहीं जा रही है. अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे फिर बनाही रोड में जारी रहने की बात कही गयी. उसके बाद शाहपुर-भरौली रोड में दुर्गा मंदिर से लेकर पुल के पास तक सड़क की दोनों तरफ है. अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी नेशांत आलम, जेई जय नंदन चौधरी सहित नगर पंचायत के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

