आरा.
आरा-सासाराम रेलखंड पर जिले के हसनबाजार थाना क्षेत्र के नारायणपुर रेलवे लाइन पर शुक्रवार की सुबह ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां से उन्हें चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया.जानकारी के अनुसार घायल हसन बाजार थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी 55 वर्षीय धर्मेंद्र यादव बताये जा रहे हैं. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह वह ट्रेन द्वारा पीरो से आरा जा रहे थे. इसी दौरान नारायणपुर रेलवे लाइन पर ट्रेन से गिर पड़े, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर, हसन बाजार पुलिस द्वारा बताया गया कि शुक्रवार की सुबह वह नारायणपुर रेलवे लाइन पर ट्रेन से गिर गए थे. इसकी सूचना हमें पीरो स्टेशन मास्टर से प्राप्त हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

