सहार.
चौरी थाना क्षेत्र के अमरूहां में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की गयी, जिसमें लगभग 10 लोग जख्मी हो गये. घायलों को प्रशासन के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया.जानकारी के अनुसार अमरूहां निवासी स्व रामायण सिंह के पुत्र गुपुत सिंह और रामपूजन सिंह के पुत्र अशोक सिंह के बीच जमीन विवाद को लेकर तू-तू मैं-मैं के दौरान जमकर मारपीट की गयी, जिसमें दोनों पक्षों से लगभग 10 लोग जख्मी हो गये. मारपीट की सूचना मिलने पर पहुंची चौरी पुलिस के द्वारा घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया, जहां डाॅक्टर विजय कुमार दास के द्वारा सभी का इलाज किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष जयराम शुक्ला ने बताया कि मारपीट के दौरान हुए जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार भेजा गया है. उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

