आरा.
गजराजगंज ओपी पुलिस ने कारीसाथ गांव निवासी सह रिटायर बंगाल पुलिस हवलदार की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. उनकी गिरफ्तारी उत्तरप्रदेश के बलिया से बुधवार को की. गिरफ्तार आरोपितों में कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के पद्मीनिया गांव निवासी प्रभात कुमार एवं विकास कुमार शामिल हैं.पुलिस के अनुसार दोनों हत्याकांड के नामजद आरोपित हैं. बता दें कि बीते तीन अक्टूबर की रात गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ गांव में दालान में सो रहे बंगाल पुलिस के रिटायर हवलदार कन्हैया यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हथियारबंद बदमाशों द्वारा उन्हें काफी करीब से तीन गोलियां मारी गयी थीं. तब मृतक के बेटे राजकुमार यादव द्वारा सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसके उपरांत पुलिस ने मंगलवार को कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के केवटिया गांव निवासी अप्राथमिकी अभियुक्त सोनू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. तकनीकी अनुसंधान के क्रम में उसका नाम आया था. इसके अलावे 17 अक्टूबर को कृष्णागढ़ थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के केवटिया गांव (जीव राय के टोला) निवासी सह इस हत्याकांड का नामजद अभियुक्त रितेश यादव उर्फ लल्लू यादव को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

