संदेश.
थाना क्षेत्र के चेला गांव में बुधवार के दिन गांव के दक्षिण ब्रह्मपुर बधार में खेत में लगे धान की फसल को पटवन करते खेत के मेड़ से पैर फिसलकर कुआं गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक चेला गांव निवासी विद्या राम का 40 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार बताया जा रहा है.ग्रामीणों के अनुसार थाना क्षेत्र के चेला गांव से दक्षिण ब्रह्मपुर बधार में बुधवार की रात धान का पटवन करने गया था. रात के समय खेत के मेड़ से पैर फिसलने से कुएं में गिरने से मौत हो गयी. सुबह घर नहीं आने पर घर के परिजन खोजने लगे, जो खेत तक पहुंचकर कुएं के समीप गये, तो देखा कि शव कुआं में पड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार मौके पर पहुंचकर शव को कुआं से निकलवा कर पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की दो पत्नी तथा पांच बेटियां और दो बेटे हैं. धर्मेंद्र कुमार खेतीबाड़ी करता था. घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

