बिहिया.
बिहिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के तेघरा गांव स्थित एक घर में गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर घर से हजारों रुपये मूल्य के गांजा बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में गांजा की तस्करी करनेवाले पिता-पुत्र तेघरा गांव निवासी राजनाथ साह उर्फ नाथा और उसके पुत्र भोला कुमार को गिरफ्तार किया है.थानाध्यक्ष सुंदरेश्वर कुमार दास ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तेघरा गांव स्थित एक घर में काफी मात्रा में गांजा रखा हुआ है और तस्कर उसे बेचने वाले हैं. थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई कर घर पर छापेमारी की, जिसमें घर में छिपाकर रखा गया छह किलो 165 ग्राम गांजा बरामद किया गया. बरामद गांजा का बाजार मूल्य लगभग 50 हजार रुपये बताया जाता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये तस्करों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

