10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला समेत दो लोग जख्मी

आरा-बक्सर एनएच 922 पर बेलौना मोड़ के समीप हुआ हादसा

बिहिया

. आरा-बक्सर एनएच 922 पर बिहिया थाना क्षेत्र के खरौनी मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह में सड़क हादसे में बाइक सवार एक महिला समेत दो लोग जख्मी हो गये. जख्मी महिला का नाम रिंकी देवी है जो कि बिहिया थाना क्षेत्र के बेलौना गांव निवासी भोला पासवान की पत्नी है. वहीं, एक अन्य जख्मी भी उसी गांव के गरीबा पासवान का पुत्र हरिओम पासवान है.

घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी महिला व बाइक चालक को इलाज के लिए शाहपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार महिला अपने परिवार के ही एक युवक के साथ बिहिया-चौरास्ता पर इलाज कराकर वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान गलत लेन पर तेज रफ्तार से गिट्टी लदे हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी. बताया जाता है कि टक्कर लगने के बाद हाइवा ने बाइक को लगभग सौ मीटर तक घसीट दिया, जिसमें जख्मी फंसे रहे. परंतु ट्रक के अगले हिस्से में बाइक के फंसे होने के कारण चालक को ट्रक रोकनी पड़ी. घटना के बाद मौके से फरार होने की कोशिश कर रहे ट्रक के चालक व खलासी को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. इस दौरान लोगों ने ट्रक मालिक से इलाज का खर्च दिलवाने को लेकर हाइवे को जाम कर दिया बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम हटाया गया. इस दौरान लगभग आधे घंटे तक सड़क जाम रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel