आरा.
सहार थाना पुलिस ने गांजा एवं हेरोइन के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया. तीनों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के सहार बस स्टैंड के पास से मंगलवार को हुई. उनके पास से 5.58 ग्राम हेरोइन, 3.29 ग्राम गांजा एवं 2770 रुपये नकद बरामद हुआ. गिरफ्तार अभियुक्तों में सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी अरविंद सिंह का पुत्र शिव शंकर कुमार, उसी गांव के निवासी कमलेश सिंह का पुत्र आनंद कुमार एवं मदन मोहन शर्मा का पुत्र अनिल कुमार शर्मा शामिल हैं. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने दी. उन्होंने बताया कि सहार थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की सहार बस स्टैंड के पास मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री की जा रही है.सूचना के सत्यापन उपरांत सहार थाना पुलिस वहां पहुंची, तब पुलिस को देख वहां पर मौजूद व्यक्ति भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने अनिल कुमार शर्मा के पास से 5 .58 ग्राम हेरोइन एवं 2770 रुपए नगद बरामद किया.जबकि आनंद कुमार एवं शिव शंकर कुमार के पास से 3.29 ग्राम गांजा बरामद किया. इसके पश्चात पुलिस ने तीनो के विरुद्ध सहार थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

