आरा.
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शुक्रवार की सुबह विषपान करने से किशोरी समेत दो की हालत बिगड़ गयी, जिसमें एक को प्राथमिक उपचार करने के बाद पटना रेफर कर दिया गया. पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहुला गांव की है, जहां शुक्रवार की सुबह विषपान करने से एक महिला की हालत काफी गंभीर हो गयी.इसके बाद पर जैन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार उक्त महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहुला गांव निवासी है. इधर, उक्त महिला के परिजन ने बताया कि सुबह जब उसका पति सो कर उठा और बाहर गया. इसी बीच उसने विषपान कर लिया. दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भूसौला गांव की है, जहां शुक्रवार की सुबह किशोरी ने विषपान कर लिया. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रह गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार उक्त किशोरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भूसौला गांव निवासी है. इधर, उक्त किशोरी के परिजन ने बताया कि जब घर के सभी सदस्य अपने काम में व्यस्त थे. उसी बीच उसने विषपान कर लिया. हालांकि उसने विषपान क्यों किया. इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

