आरा.
नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर गली नंबर छह में आर्म्स एक्ट के एक अभियुक्त की तलाश में पहुंची पुलिस को मैगजीन लोड एक देसी पिस्टल हाथ लग गया. पिस्टल की बरामदगी जगदेव नगर गली नंबर छह निवासी यश राज के घर से की गयी. संजय सिंह का पुत्र यश राज पूर्व के आर्म्स एक्ट कांड के अभियुक्त दीपू कुमार का दोस्त है. पुलिस दीपू कुमार की तलाश में शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर यश राज के घर छापेमारी करने पहुंची थी, लेकिन दीपू कुमार पकड़ में नहीं आ सका. यश राज भी भागने में सफल रहा. इस मामले दारोगा रौशन कुमार के बयान पर यश राज के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसपी राज की ओर से रविवार को प्रेस बयान जारी कर पिस्टल की बरामदगी की जानकारी दी गयी. पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात जगदेव नगर गली नंबर सात निवासी दीपू कुमार के घर के कैंपस स्थित खटाल के पास से अवैध हथियार बरामद किया गया था. हालांकि दीपू कुमार भाग निकला था. शनिवार की रात सूचना मिली कि दीपू कुमार अपने दोस्त जगदेव नगर गली नंबर छह बी निवासी यश राज के घर छुपा हुआ है. उस आधार पर दारोगा रौशन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा यश राज के घर छापेमारी की गयी. तब यश राज तो भागने में सफल रहा, लेकिन उसके कमरे में बेड के नीचे से मैगजीन लोड एक देशी पिस्टल बरामद की गयी. छापेमारी में एएसआई पम्मी कुमारी सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

