12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामडीहल टोला गांव से जब्त की गयी 1000 लीटर अर्ध निर्मित शराब नष्ट

आधा दर्जन नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

कोईलवर.

चांदी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामडीहल टोला गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 1000 लीटर अर्धनिर्मित महुआ और देशी शराब नष्ट की. थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में शराब बनायी जा रही है और इसे सप्लाई किया जा रहा है. इस सूचना के आलोक में पुलिस बल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी की.

थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी में बड़ी मात्रा में अर्धनिर्मित महुआ शराब और शराब के कच्चे पॉश बरामद किये गये, जिसे पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई से शराब निर्माण और कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया. उन्होंने आगे बताया कि शराब बनाने वाले मुख्य तस्कर की पहचान कर ली गयी है और उसकी गतिविधियों की जांच जारी है. इसके साथ ही आधा दर्जन नामजद लोगों के खिलाफ मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2022 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel