आरा.
नवादा थाना पुलिस ने जगदेव नगर गली नंबर-7 स्थित आरएस मेमोरियल स्कूल के समीप एक घर के परिसर में खटाल के पास छापेमारी की. इस दौरान खटाल के पास फूल के झाड़ी में काला पॉलीथिन में छुपा कर रखा गया एक देसी कट्टा बरामद हुआ. हालांकि इस दौरान बदमाश मौके से भाग निकला बताया जाता है. हथियार बरामदगी को लेकर नवादा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार दास के लिखित आवेदन के आधार पर जगदेव नगर गली नंबर-7 निवासी अजय सिंह के पुत्र दीपू कुमार के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

